केवल प्रधानमंत्री को ही मिलेगी SPG सुरक्षा, बिल पास करेगी मोदी सरकार
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर कांग्रेस इन दिनों मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने संसद में जोरदार हंगामा किया। इस हंगामे के बीच खबर है कि सरकार संसद के मौजूदा सत्र में ही एसपीजी संशोधन विधेयक पेश करने वाली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसपीजी संशोधन विधेयक एसपीजी सुरक्षा को केवल प्रधानमंत्री तक सीमित रखने पर केंद्रित होगा। यानी अब देश के प्रधानमंत्री को ही एसपीजी सुरक्षा प्राप्त होगी।
बता दें कि गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर कांग्रेस ने सत्र के पहले ही दिन मोदी सरकार को घेरा। लोकसभा में कांग्रेस की ओर से इस मसले को जोरदार तरीके से उठाया गया। कांग्रेस सांसदों का आरोप है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। वहीं सरकार की ओर से यह कहा गया है कि इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें