कट्टरवाद पर ओवैसी और ममता बैनर्जी के बीच वाकयुद्ध
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन नेता असदुद्दीन औवेसी के बीच सियासी वाकयुद्ध शुरू हो गया है। एक तरफ ममता बैनर्जी ने कि हिंदू बहुसंख्यक आबादी वाले इलाके कूच बिहार का जिक्र करते हुए ओवैसी या उनकी पार्टी का नाम लिए बिना कहा था, मैं देख रही हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी हैं। इनका ठिकाना हैदराबाद में है। आप लोग इन पर ध्यान मत दें।
इसके जवाब में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बैनर्जी से पूछा कि बंगाल में भाजपा 18 लोकसभा सीट कैसे जीत गई? उन्होंने ट्वीट कर ममता को जवाब दिया और कहा कि बंगाल में मुसलमानों को मूलभूत मानवीय सुविधाएं मयस्सर नहीं होने पर सवाल उठाना धार्मिक कट्टरता नहीं है। ओवैसी ने ट्वीट किया, यह कहना कि बंगाल के मुसलमानों का किसी भी अल्पसंख्यक के मानव विकास सूचकांकों में सबसे खराब में से एक होना धार्मिक कट्टरता नहीं है।
उन्होंने ममता को मई में आए लोकसभा चुनाव नतीजों में बंगाल में बीजेपी को मिली बड़ी सफलता की भी याद दिलाई और पूछा, अगर दीदी हम कुछ हैदराबादियों से चिंतित हैं तो उन्हें हमें यह बताना चाहिए कि बीजेपी बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में 18 पर जीत कैसे गई? खास बात ये है कि ममता ने बैठक के बाद कूचबिहार में मदनमोहन मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।
इसके बाद वह राजबाड़ी ग्राउंड में आयोजित रास मेला में भी शामिल हुईं। बता दें कि एक हफ्ते पहले इस मंदिर में कूचबिहार से बीजेपी के सांसद नीतीश परमानिक भी पूजा करने पहुंचे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें