कार के शौकीन ध्यान दें, फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में हो सकती है लाखों की बढ़ोतरी
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): अगर आप भी फॉच्युर्नर और इनोवा क्रिएस्टा खरीदने के शौकीन हैं तो इन गाडिय़ों को जल्दी खरीद लीजिए क्योंकि टोयोटा की इन गाडिय़ों की कीमत बढ़ सकती है। दरअसल इन गाडिय़ों को कंपनी ने अब बीएस 6 कंप्लायएं वर्जन के साथ पेश करना है जिसके बाद इनकी कीमत में 3 से 5 लाख की वृद्धि हो सकती है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जापान की दिग्गज कार कंपनी टोयोटा अपनी इन दोनों गाडिय़ों के इंजन को नए फिल्टर और रिवाइज्ड एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ अपग्रेड करेगी। फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा
अभी टोयोटा की पॉप्युलर प्रीमियम एमपीवी फॉच्र्यूनर की कीमत 27.83 लाख से 33.85 लाख और इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.93 लाख से 22.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत) के बीच है।
फॉच्र्यूनर और इनोवा क्रिस्टा को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा टोयोटा, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के साथ मिलकर नई कारें लाने की तैयारी में है। दोनों कंपनियां मिलकर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी और नई सी-सेगमेंट एमपीवी डिवेलप कर रही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें