जज ने ही दुष्कर्म के दोषी की सजा कम करने के लिए दिया महिला को 1.07 करोड़ का ऑफर, महिला ने ठुकराया 

वॉशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिका के लुइसियाना में रेप के दोषी की सजा कम करने के एवज में पीड़िता को 1.50 लाख यूएस डॉलर (1.07 करोड़) रुपये की पेशकश की गई, लेकिन पीड़ित महिला ने इस अजीबोगरीब ऑफर को ठुकरा दिया। पीड़िता का कहना था कि दोषी सजा काटे और वह पैसे लेना नहीं चाहती हैं। जज के इस ऑफर ने कोर्ट में भी सभी को अचंभित कर दिया।पीड़िता का कहना है कि उसके साथ सालों पहले घटी ये घटना एक डरावनी फिल्म की तरह है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में आरोपी को सजा दिलाने के लिए सालों से केस लड़ रही थीं। उन्होंने कहा कि आरोपी ने जो किया है पैसे से उसकी भारपाई नहीं हो सकती है।


                           
पीड़ित महिला की उम्र 31 साल है और उसके साथ 15 साल पहले 2003 में रेप की घटना हुई थी। आरोपी की उम्र अभी 45 साल है। आरोपी को इस मामले में रेप करने के आरोप में पिछले साल अगस्त में कोर्ट ने दोषी करार दिया था। अमेरिका के कोर्ट में यह मामला पिछले 16 साल से चल रहा था।



पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसके जीवन के कीमती 16 साल छीने हैं और वह चाहती है कि अब वह भी जेल में अपना समय बिताए।



वहीं, डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी हिलर मूरे ने कहा कि यह उसके जीवन का पहला अवसर है जब उन्होंने किसी जज को इस तरह का ऑफर देते हुए देखा है। हिलर मूरे ने यह भी कहा कि आरोपी कैसे इतनी बड़ी रकम चुकाते इसे लेकर भी उन्हें दुविधा है। उन्होंने कहा कि आरोपी की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी