जापान के नागोया में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक

नागोया (स्वतंत्र प्रयाग): जापानी शहर नागोया शुक्रवार से शुरू हो रहे जी-20 विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी करेगा। इस बैठक में मुक्त व्यापार और वैश्विक शासन को बढ़ावा देने, सतत विकास (सतत विकास लक्ष्यों) के लिए 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन और अफ्रीका के विकास पर विचार-विमर्श होगा।


इस वार्ता में बीस देशों के समूह के शीर्ष राजनयिकों के साथ-साथ स्पेन, चिली, मिस्र, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, सेनेगल, थाईलैंड सिंगापुर और वियतनाम शामिल होंगे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी