जालौन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत  31 नवदम्पत्ति ने लिए मांगलिक फेरे

उरई (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन जिले में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 31 जोड़ो के विवाह संपन्न हुये।
योगी सरकार की मंशा के  अनुरूप  सामूहिक विवाह योजना रंग ला रही है ।


हर साल कई जोड़े सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से हो रहे है एक दूजे के सरकार की ओर से पूरा खर्च उठाने बाले इन सामूहिक विवाह की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है जिससे गरीव जनता की उम्मीदें लगी हुई हैं । इस योजना ने गरीब परिवार को नई सौगात दी है।
ये कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में पूरा हुआ।
इस सामूहिक विवाह में कुछ विवाह हिन्दू रीतिरिवाजों से हुए तथा कुछ जोड़े मुस्लिम समाज के थे जो मुस्लिम रीतिरिवाजों  हुए एवं कुछ जोड़ो ने बाबा साहेब अंबेडकर के सामने दीप प्रज्वलित कर गौतम बुद्ध की प्रार्थना करते हुए बौद्ध भिक्षुओं द्वारा अपने दाम्पत्य जीवन को शुखमय बनाने के लिए शुभाशीष लिया । इस सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि मा0 भानू प्रताप सिंह वर्मा रहे ।वही मौके पर पुलिस बल ने भी भीड़ भाड़ को देखते हुए अपनी निगाहे जमाये रखी जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो ।



खण्ड विकास अधिकारी सुश्री महिमा विद्यार्थी   ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 51 हजार रुपये 1 जोड़े के लिए आते है जिसमे 35 हजार रुपये कन्या को नगद खाते में भेज दिया जाता है तथा शेष रुपये का सामान व ख़र्च में हो जाता है।समान में मंगलसूत्र पायल बिछियां मोबाइल साड़ी आदि  दिया जाता हैं।, सहायक विकास अधिकारी रामाधार , जिला समाज कल्याण अधिकारी लाल जी यादव , तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार तिवारी ने सभी नव युगल जोड़ो को आशीर्वाद देकर सुखी जीवन की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा