जालौन में आगामी त्यौहार ईदमिलादुन्नबी को लेकर पीस कमेटी  की बैठक हुई 


 जालौन (स्वतंत्र प्रयाग)पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में आगामी त्यौहार ईदमीलादुन्नबी के द्रष्टिगत जनपद के थाना रेढर में सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी एवं त्यौहार को आपसी सदभाव व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी ।


थाना अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि आगामी त्यौहार पर शान्ति पूर्ण से मनाये अगर गैर कानूनी शराब मिलती तुरन्त कार्यवाही की जाएगी बैठक में मौजूद रहे, ग्राम प्रधान रामलखन दोहरे, नीतू डीहा, प्रदीप कुमार कोटेदार, अरविंद दीक्षित (पप्पू महाराज )कुठौन्दा ,रामकुमार राजावत कमसेरा समाजसेवी, हैदर अली महतवानी, जिला पंचायत सदस्य राम शंकर बुधौलिया खकसीस, चंदन सिंह पाल कुठौंदा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,  पीयूष दीक्षित,कुनेल डीहा, रतन राठौर कुठौदा, दीपक सिंह राजावत कुर्रा, मोहम्मद शोएब खान पठान खकसीस ,नासिर खान ,चांद खान, रामदास पूर्व प्रधान क्योलारी, शिवपाल राठौर क्योलारी ,अनुज कुमार प्रधान कमसेरा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी