जालौन के ग्राम रबा में महायज्ञ की तैयारी पूरी  18 नवम्‍बर से प्रारम्‍भ होगा श्रीराम महायज्ञ

जालौन के कोंच क्षेत्र के गाँव रबा में विशाल महा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।।ये यज्ञ
40 एकड़ से अधिक जमीन में हो रहा है । इस महायज्ञ के आयोजन ।
 की पूरी तैयारी हो चुकी हैं।एमएलसी व एमएलसी प्रतिनिधिे ने किया मौका मुआयना।एमएलसी प्रतिनिधि ने बताया कि भण्‍डारे की व्‍यवस्‍था के लिये गठित हो गयी हैं कमेटी


एमएलसी प्रतिनिधि ने सभी श्रद्धालु भक्‍तों से महायज्ञ में आने की अपील की ।महायज्ञ की तैयारियॉ होने लगी शुरू, एमएलसी ने किया दौरा


कोंच तहसील के ग्राम रबा में 18 नवम्‍बर से होने वाले श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा आयोजन को लेकर एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन व एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन ने महायज्ञ स्‍थल का भ्रमण कर व्‍यवस्‍थायें देखीं।


इस दौरान एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि यह महायज्ञ कार्यक्रम 40 एकड़ से अधिक की जमीन में कराया जा रहा है। वहीं यहॉ पर पुलिस की व्‍यवस्‍था के साथ साथ कमेटियां भी गठित की गयी है। जिसमें मेडिकल कमेटी, महायज्ञ व्‍यवस्‍था कमेटी, स्‍वागत कमेटी, भण्‍डारा कमेटी आदि सभी व्‍यवस्‍थायें श्रद्धालुओं को सौंप दी गयी हैं। उन्‍होनें बताया कि इस महायज्ञ में आकर सभी श्रद्धालु आकर आनन्‍द लें और पुण्‍य लाभ अर्जित करें। इस मौके पर ग्राम रबा के ग्रामीण भी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी