जालौन जिले मे फिर  बैंक कर्ज से परेशान  होकर एक  किसान ने लगाई फांसी



 जालौन, सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम लहार कनार निवासी गोविंद सिंह 55 वर्ष पुत्र हरनारायण सिंह यादव ने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद सिंह पर इलाहाबाद बैंक सिरसा कलार में 3. 5 लाख का किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ था जो कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए 7 साल पहले लिया था । दूसरी तरफ किसान पर 20 बीघा जमीन थी । जिसमें दस बीघा में में किसान की तिली थी जोकि ज्यादा पानी बरसने की वजह से सड़ चुकी थी तथा 10 बीघा में बाजरा था जोकि अन्ना जानवरों से  ना बच पाया था। कल शाम को गोविंद सिंह का भतीजा सौरभ सिंह खेत पर गोविंद सिंह को खाना देने गया तो सौरभ सिंह ने वहां पर अपने चाचा गोविंद सिंह को ट्यूबवेल पर फांसी से लटका हुआ देखा। जिसकी सूचना उसने घर पर दी । गोविंद सिंह के दो लड़के हैं इंद्रजीत 30 वर्ष तथा अजीत 19 वर्ष दोनों लड़के गांव में ही रहते थे। लड़को ने पिता को फांसी पर लटका देख गांव वालों को बुलाया फिर सिरसा कलार थानाध्यक्ष को सूचना दी गई सूत्रों ने बताया कि पिताजी पर कर्ज व तीली की फसल बर्बाद हो जाने से पिताजी कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे पिताजी ने लड़की की शादी मे 3.5 लाख का ग्रीन कार्ड बनवा रखा था जो कि अब तक अदा नहीं कर पाए जिससे वह गुमसुम रहा करते थे।
जिले में हर दिन कोई न कोई आत्महत्या की खबर सामने आ रही हैं। देखते हैं अब प्रशासन क्या कदम होगा इन बढ़ती हुई आत्महत्या।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा