जालंधर की एचबी इंस्टीट्यूट  को मिला बेस्ट सप्लायर अवार्ड  

जालंधर (स्वतंत्र प्रयाग): चेन्नई में आयोजित ग्लोबल सप्लायर मीट के दौरान जालंधर की एचबी इंडस्ट्रीज को बेस्ट सप्लायर अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये सम्मान ट्रैक्टर एवं फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (TAFE) की तरफ से प्रदान किया गया। एचबी इंडस्ट्रीज के एमडी इंद्रजीत सिंह ने ये अवार्ड पद्मश्री मल्किका श्रीनिवासन (चेयरपर्सन TAFE) और सीईओ संदीप सिन्हा के हाथों प्राप्त किया। 


एचबी इंडस्ट्रीज ने साल 2014 में ट्रैक्टर इंडस्ट्रीज में कदम रखा और सोनालीका, एस्काट्र्स, सीएनएच आदि जैसे मुख्य ट्रैक्टर ब्रांड का आपूर्तिकर्ता बनने का उन्हें गर्व है। एचबी इंडस्ट्रीज ने कम समय में विकास, 100 प्रतिशत आपूिर्त और लागत अनुकूलन जैसे क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी