इछौरा गांव की गलियों में चलना हुआ मुश्किल , दबंग सफाईकर्मी ने ही पाट दिया नाली
प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)शंकरगढ़ विकासः खंड के ग्राम सभा गोइसरा का मंजरा इछौरा आज भी अपनी बदहाली पर आंशू बहा रहा है इछौरा गांव के ग्राम प्रधान के द्वारा गांव में आधा अंधुरा नाली, खड़ंजा बिछवा दिया गया है इस आधे अधूरे खड़ंजे के बगल में नाली का निर्माण भी किया गया था ,किन्तु गॉवों के ही दबंग सफाईकर्मी जो कि इसी विकास खण्ड के बगल के गांव जोंधी में सफाईकर्मी के रूप में दोनों भाई कार्यरत हैं। दूसरी ओर वहीं पर अपने ही गांव में अपनें घर के सामने की नाली को दबंगई से पाट दिया है । जिससे लोगो के घरों का गंदा पानी मौजूदा समय में रास्ते पर फ़ैल रहा है ,जिसकी वजह से गांव के ज्यादातर लोगों के दरवाजे पर गंदा पानी जमा हो रहा है ।जिससे स्थिति ये है कि लोगों का राह चलना तो दूर गन्दगी के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा है,साथ आलम यह है कि इस गंदे पानी से मच्छरों से फैलने वाली गम्भीर बीमारी का भय बना है ।
एक तरफ जहां भारत सरकार पूरे देश में स्वच्छ्ता अभियान चला रही है जिसमें उसनेे पैसा पानी की तरह बहा रही रही है ,किंतु यहां गांव के ही सफाई कर्मी जो दूसरे गांव में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है जिस कारण वस दबंगई से गंदगी फैला रहे है । गांव के लोग तो दूर ग्राम प्रधान भी इन दोनों भाइयों के दबंगई के आगे कुछ नही कर पा रहे है
प्रदेश का इकलौता गांव होगा जहाँ पर स्वच्छता , विद्युतीकरण, खड़ंजा का कार्य अपनी अपनी बदहाली को रो रहा है ,फिर भी सरकारी महकमा कुछ भी कहने-सुनने को तैयार नही है । प्रयागराज के मंडलायुक्त ने स्पष्ठ आदेश किए है कि सभी गांव में नाली खड़ंजा का निर्माण कराया जाय किन्तु इस नाली को ब्लॉक के सफाई कर्मी द्वारा बाधित किया जा रहा है ग्रामीण दबंग सफाई कर्मी की दादागिरी के आगे कुछ भी बोलने को तैयार नही है कुछ ग्रामीणों ने कहा कि कौन विरोध करे और करे तो किससे और कहां करें ,जब अधिकारी को किसानों व गरीबों की समस्याएं दिखती हीं नहीं , जिसके कारण हमलोगों के जीवन में 21वीं शदी का विकास भी अंधेरे के समान हैं ,आज भी हमें बदतर जिंदगी ही जीना पड़ रहा है ,इस संबंध में प्रधान से बात की गई तो उनका भी कहना था, कि नाली दूसरी तरफ बनाना है किंतु जो नाली पटी है खुल जाएं तब तो आगे का निर्माण कार्य हो। प्रधान जी का भी इस प्रकरण में गोल मोल जबाब मिलता है।अन्ततः ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व मुख्यविकाश अधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर दिलाते हुए समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने मांग किया है।कि हमारी इस समस्या का समाधान के लिए अधिकारीयों को जल्द से जल्द निस्तारण करना चाहिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें