हिमाचल प्रदेश फोरलेन ठेकेदारों ने अपनी बकाया राशि 55 करोड़ न मिलने पर ने दिया उपायुक्त कार्यालय में धरना
बिलासपुर (स्वतंत्र प्रयाग) - वीरवार को फोरलेन विस्थापितों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और एनएच ए आई के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जितेंद्र चंदेल ने किया। इसमें सभी दलों के लोग शामिल थे।अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौंंपते हुए चंदेल ने कहा कि आज ही उपायुक्त एनएचएआई से बैठक नहीं करवाते और उन्हें नहीं बताते हैं तो नेशनल हाईवे जाम कर दिया जाएगा और चक्का जाम भी हो जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आज तक फोरलेन ठेकेदार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी कई बार मिले लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है । ठेकेदारों ने कहा कि अगर इस बार समस्या हल न हुई तो आंदोलन और उग्र हो जाएगा।
इसके बाद कीरतपुर नेरचौक फोरलेन ठेकेदार यूनियन की बैठक एनएचएआई और आईटीएनल के अधिकारियों के साथ डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में हुई।जिसमें जित्तेंद्र चंदेल ने ठेकेदारों की आवाज को उठाते हुए कहा कि जो दो साल से उनको उनके काम की अदायगी नहीं की गई है जिस वजह से उनके घरों तक के कुर्की के आदेश बैंकों के द्वारा दिए जा चुके है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इनके पैसों का भुगतान किया जाए।
इस पर डीसी बिलासपुर ने एनएचएआई और आईटीएनएल के उच्च अधिकारीयों को 15 के भीतर बैठक करने के आदेश दिए और कहा कि बैठक में अपनी योजना का खाका तैयार करके लाएं और बताए कि कब इन ठेकेदारों का पैसे का भुगतान करेंगे और कैसे करेंगे।
सभी ठेकदारों ने एक स्वर में कहा कि अगर पैसे का भुगतान नहीं हुआ तो फोरलेन की सड़क का काम शुरू नहीं होने देंगे चाहे उस के किसी भी स्तर का आंदोलन क्यों ना करना पड़ा।इस अवसर पर एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा,एडीएम विनय धीमान,पूर्व एपीएमसी चेयरमैन विवेक कुमार,नितिन महाजन,रवि कपूर,राकेश जसवाल,मान सिंह,रोहित शर्मा,दिनेश सैनी प्रेमलाल राव आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें