हाउस फुल 4 ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा

मनोरंजनमुंबई.( स्वतंत्र प्रयाग),दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई थी और इसने अब तक 9 दिनों में अच्‍छी कमाई कर ली है. 25 अक्‍टूबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार स्‍टारर फिल्‍म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं लेकिन इसका कलेक्‍शन अच्‍छा होता जा रहा है।


बॉक्‍सऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्‍म ने दूसरे शनिवार को 10 करोड़ का कलेक्‍शन किया है. डायरेक्‍टर फरहाद सामजी की फिल्‍म ने दूसरे वीकेंड में 18 करोड़ की कमाई की है जो कि इस साल रिलीज हुई ज्‍यादातर फिल्‍मों के दूसरे हफ्ते के कलेक्‍शन से काफी बेहतर है।


 


रिपोर्ट की मानें तो 9 दिनो में 'हाउसफुल 4' ने करीब 155.25 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है. मुंबई सर्किट में 10 दिनों में फिल्‍म की कमाई करीब 60 करोड़ रुपये हो जाएगी. वहीं, दिल्‍ली और यूपी में यह कलेक्‍शन 30 करोड़ के आसपास हो सकता है।


बता दें, 'हाउसफुल 4' अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं. फिल्‍म के साथ राजकुमार राव-मौनी रॉय की 'मेड इन चाइना' और तापसी पन्‍नू-भूमि पेडनेकर की 'सांड की आंख' भी रिलीज हुई थ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी