ग्यारह महीने से अपह्रत पुत्र की शकुशल वापसी की आस में अधिकारियों की चौखट पर गुहार लगाती मां
उरई (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन में डी आई जी झांसी के आने की खबर सुनकर पहुंची सेठ बीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में एक माँ अपने बेटे के अपरहण होने पर सुनाई अपनी व्यथा कहा कुछ तो कीजिए जतन मेरे पुत्र का पता लगाने का
डी आई जी ने ढांढस बंधाया और मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा कि पुलिसिंग के सारे बिंदु पर काम कीजिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले का निराकरण करेगी
गौरतलब है कि जनपद के जालौन नगर क्षेत्र से ग्यारह महीने पहले मुकदमे की तारीख पर गया राहुल दीक्षित अभी तक घर नहीं लौटा है।
उसके परिजनों ने पुलिस से अपने बेटे के अपहरण की आशका जताई थी
और इस संबंध में कोतवाली उरई में मुकदमा भी दर्ज है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी या बरामदगी नहीं हुई है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें