गुजरात के एक गांव में मिले छह शव

 दाहोद (स्वतंत्र प्रयाग): गुजरात के आदिवासी बाहुल दाहोद जिले के परकड़ा महोडी गांव में शुक्रवार को एक परिवार के छह लोगों के शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक हितेश जोएसरे ने बताया कि इनमें से पांच शव एक मकान से और अन्य एक खेत से बरामद किया गया।


इन सभी के शरीर पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं। इनकी पहचान गांव के ही भरत पलास (40), उनकी पत्नी समीदेन (38), पुत्री दीपिका (12) पुत्र हमेराज (10), दिनेश (08) और रवि (06) के रूप में की गई है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी