ग्रामीणों ने लगाया गांव के कोटेदार पर मानक से कम राशन देने का आरोप
कोंच (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम खैरावर के ग्रामीणों ने कोटेदार शिवकुमार चौरसिया पर कम राशन सामग्री व पर्ची में लिखकर आ रहे रुपयों से ज्यादा रूपये लेने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों झार सिंह नितिन कुशवाहा गुड्डी देवी शुदा देवी मथुरा बाई अमित कुमार शिवम् कुमार कलू कुमार आदि ने कोटेदार पर आरोप लगाया और कोटेदार के बीच इसी तौल और अधिक पैसे को लेकर खूब बहस हो रही है।
बहस इतनी बढ़ जाती है कि कभी कोटेदार ग्रामीणों पर हावी हो जाता है तो कभी ग्रामीण कोटेदार पर हावी हो जाते है। ग्रामीणों का कोटेदार के प्रति काफी गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं कोटेदार शिवकुमार चौरसिया का कहना है।
कि वह व्योना रियासत का कोटेदार है और वह यहां गाड़ी या ट्रैक्टर से राशन सामग्री लाता है जिसका वह किराया भी देता है तो लोगों से अधिक पैसा लेता है। इस तरह का तर्क देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं जब इस प्रकरण में कोंच पूर्ति निरीक्षक याकु हसन से बात करनी चाही तो वह कार्यालय पर नही मिले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें