ग्राम ब्यौना रियासत मे सम्पन्न हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

कोंच से(स्वतंत्र प्रयाग)जालौन कोंच के विकासखण्ड नदीगाव के ग्राम ब्यौना रियासत मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता की सिविल जज सीनियर डिवीजन पलाश गांगुली ने तथा मंचस्थ रहे सचिव । तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा आदि ।  संचालन किया पी एल वी जगपाल सिंह यादव ने।


इस दौरान शिविर की अध्यक्षता करते हुये सिविल जज सीनियर डिवीजन पलाश गांगुली ने कहा कानून सामान्य व्यवहार मे दिखता है । आप घर से निकले और कानून के दायरे मे आ गये । आप सभी जागरूक हो और अपने अधिकारो व दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करे। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने कहा जब आप लोग जागरूक हो जायेगे तो शासन की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी ।


शासन की सारी सुविधायें आपके गाव मे है वस उनको लेने के लिये जागरूक होना पडेगा । उन्होने शिक्षा, स्वच्छता, सुरक्षा से सम्बंधित अनेको जानकारियाँ ग्रामीणों को दी । इस दौरान पी एल वी स्नेशराजा , विमल राठौर , सीता तिवारी, देवेंद्र अजाद, शैलेश द्विवेदी, अल्का भारती आदि ने भी अनेको विषयो पर विधिक जानकारियाँ दी ग्राम प्रधान सुवोध कुमार अध्यापक बलराम कुमार संजय कुमार. महेश कुमार संतोष कुमार संतराम कुमार खुशी देवी सफाई कर्मचारी प्रेम कुमार लेखपाल दिनेश मिश्रा कोटेदार शिवकुमार चौरसिया देवीदीन कुमार कमलेश कुमार राजा आदि लोगो उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी