एसओमनी लाई है दमदार फीचर वाला 'छोटू' पावरबैंक, हाथ भी रखेगा गर्म 

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग):एसओमनी अपने ग्राहकों के लिए एक और कमाल का गैजेट लेकर आई है। कंपनी ने एक यूनीक पॉवर बैंक लॉन्च किया है जिसमें खास बात यह है कि एक तो यह छोटा सा है ऊपर से यह हैंड वार्मर का भी काम करता है।


इसका इस्तेमाल सर्दी में हथेली को गर्म रखने के लिए किया जा सकता है। बात करें इसके हीटिंग टेंपरेचर की तो यह 52 ड्रिगी तक गर्म हो सकता है। इसमें आपको ड्यूल-साइक हीटिंग मिलती है। इसका डिजाइन भी बेहद शानदार है। पहली ही नजर में यह आपको पसंद आ जाएगा। यह एक छोटे रेट्रो रेडियो की तरह दिखता है।


कंपनी का कहना है कि इसकी बॉडी ऐल्युमिनियम से बनी है, जो इसे जल्दी से गर्म कर सकता है। शाओमी का दावा है कि इस डिवाइस को मल्टी-मटीरियल कंपोजिट टेक्नॉलजी से बनाया गया है। साथ ही इसे फायर-रेसिस्टेंट ABS के साथ जोड़ा गया है, जो इसे सुरक्षित और विश्वसनीय बनाता है।यह पावरबैंक अभी सिर्फ चीन में मिलेगा।


इसकी कीमत 138 युआन, यानी करीब 1400 रुपये है। शाओमी का यह पावर बैंक काफी छोटा है, जिस वजह से इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। पावरबैंक ऑटोमैटिक पावर-ऑफ और ओवरचार्ज प्रटेक्शन जैसे इन-बिल्ट सिक्यॉरिटी फीचर्स से लैस है।


इस छोटे पावरबैंक पर दो बटन हैं। लेफ्ट बटन दबाने पर मोबाइल पावर फंक्शन कंट्रोल होता है और बचे हुए पावर को भी डिस्प्ले करता है।


वहीं, राइट बटन को लगभग 3 सेकंड दबाने पर इसका हीटिंग फंक्शन ऐक्टिवेट हो जाता है और टेंपरेटर को भी डिस्प्ले करता है। हीटिंग फंक्शन ऐक्टिवेट होने के बाद पावरबैंक तेजी से गर्म होता है। मात्र 5 सेकंड में इसका टेंपरेचर 52 डिग्री पर पहुंच जाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा