एमएसवी इण्टर कालेज मे आयोजित कौन बनेगा,नन्हा कलाम तहसील स्तरीय कार्यशाला का समापन
कालपी (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन एमएसवी इण्टर कालेज मे जिला विज्ञान क्लब व शिक्षा विभाग व विज्ञान व प्रोद्योगिकी परिषद उ.प्र.द्वारा आयोजित कौन बनेगा,नन्हा कलाम तहसील स्तरीय नव प्रवर्तन विज्ञान को जानो कार्यक्रम नरेन्द्र सिंह जादौन विधायक के मुख्य अतिथि व एसडीएम कौशल कुमार व प्रबन्धक ड़ा.नरेश मैहर के अतिथि में हुआ ।
विधायक ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ,कार्यक्रम मे तहसील क्षेत्र के अनेक विद्यालय के छात्र,छात्राओं ने भाग लिया! तथा उन्हें विज्ञान की अनेक जानकारिया दी गयी।
विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन ने कौन बनेगा नन्हा कलाम 2019 आयोजित तहसील स्तरीय कार्यशाला मे उपस्थित छात्र,छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के राष्ट्रपति रहे अब्दुल कलाम ने विज्ञान के माध्यम से देश को ऊंचाई पर ले जाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है । उन्होंने कहा कि पहले गांव के लोग एकत्रित होकर रेडियो सुनते थे तथा फोटो देखने की कल्पना करते थे आज वह विज्ञान के माध्यम से सपना साकार हुआ है ।
बच्चे देश के भविष्य है वह विज्ञान को पढे तथा मन में संकल्प ले और निष्ठा के साथ आगे बढे! उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि आज विज्ञान बहुत आगे पहुंच गया है ,रोज नये,नये आविष्कार हो रहे है ।
ग्रामीण परिवेश के बच्चे रिसर्च कर रहे है ! सोच बदलो और आगे बढो जव तक सोच नही वदलोगे आगे नही बढ सकते ।जैसे वायु प्रदूषण क्यो हो रहा है इसे कैसे रोका जाये इस पर सोचो ।मानसिक सोच पैदा करने के लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया है ।इस लिए सोच पैदा करो और आगे बढो ।उन्होंने छात्रो को विस्तार से अनेक जानकारिया दी।
प्रबन्धक ड़ा.नरेश मैहर व खण्ड शिक्षाधिकारी आनन्द भूषण ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य पाने के लिए दृढ संकल्पित होना चाहिए तथा सोच वनानी होगी।इसके बाद उरई से विज्ञान विभाग से आयी वस मे लगी विज्ञान प्रदर्शनी को सभी बच्चों को दिखाई गयी तथा विज्ञान समन्वयक विनय गुप्ता ने छात्रों को विस्तार से अनेक जानकारियां दी।
कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के छात्रों व शिक्षको ने भाग लिया विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रसाद पाठक ने आये अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में अर्चना त्रिपाठी,शिवमोहन मिश्रा,अरविन्द द्विवेदी, आनन्द शर्मा,सन्तोष अवस्थी, राजनरायन सिंह,राजेश द्विवेदी अतुल दीक्षित,नरेन्द्र यादव, रवीन्द्र अवस्थी,जगत तिवारी, शीतल पाठक ,सुरेश वर्मा,शैल विश्नोई, सुशील द्विवेदी, प्रदीप तिवारी सहित अनेक शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें