एमएसडी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

उरई (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन के कोंच क्षेत्र में स्थित एमएसडी महाविद्यालय तीतरा ख़लीलपुर में   सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने  भाग लिया और अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई।आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने आज सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया।


महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में वतौर मुख्य अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन, उरई के विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी के विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, माधौगढ़ के विधायक मूलचन्द्र निरंजन मौजूद रहे। सभी ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को धन्यबाद भी दिया।


इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने सुन्दर स्वागत गीत, मनमोहक कृष्ण जी की झांकी व गीत व छात्र-छात्राओं ने मिलकर साइबर क्राइम का नाटक, यातायात नियमों का पालन करने व पालन न करने पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में नाटक के माध्यम से बताया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा