ईएसआई कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर, आयुष्मान योजना का अब मिलेगा लाभ  

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) -आयुष्मान के साथ साझेदारी से 102 जिलों में ईएसआई कार्ड धारकों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सकेगी। 


गंगवार ने दिल्ली में रोहिणी के ईएसआईसी डेंटल कॉलेज और अस्पताल में तीसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ईएसआईसी ने अस्पताल खोलने के लिए नियमों में ढील दी है और जहां 20,000 कार्डधारक मौजूद हैं, वहां 30 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जा सकता है।


उन्होंने ईएसआईसी-चिंता से मुक्ति मोबाइल ऐप और साझेदारों के लिए हेल्प डेस्क की भी जानकारी दी। इस अवसर पर ईएसआईसी के महानिदेशक राजकुमार और चिकित्सा आयुक्त डॉ. आर. के. कटारिया तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू हुई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना को हाल ही में एक साल पूरा हुआ है। योजना के पहले साल में 47 लाख मरीजों का फ्री इलाज हुआ है जिससे उनके करीब 7500 करोड़ रुपये बचे हैं।


पिछले साल 23 सितंबर, 2018 को शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 10 करोड़ 45 लाख ई-कार्ड यानी गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। योजना से अब तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 18,236 सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल जुड़ चुके हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी