दुध मुहे बच्चों के सर से उठा पिता का साया लगाई फांसी
उरई (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन में बढ़ती आत्महत्याएं रुकने का नाम नही ले रही है ।कैसे कोई अपने बच्चों व परिवार को छोड़कर आत्महत्या कर लेता है ।क्या ऐसी स्थिति भी आ जाती है कि जान देना सही लगता हैं।
ऐसा ही मामलाकोंच कोतवाली के ग्राम भेंड का है जहाँ अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली के ग्राम भेंड़ निवासी राजेंद्र कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र रामकिशुन निरंजन ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में ही दिन के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के दो छोटी छोटी बच्ची हैं।
जिनकी उम्र 7 व 5 वर्ष है। फांसी लगाने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई वह दंग रह गए। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर कोंच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी व मंडी चौकी प्रभारी राजीव कान्त पुलिस बल के साथ पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा लोगों से भी बात की।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्ट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है।
घर मे मातम छा गया है । लोगों का कहना है कि युवक कभी भी किसी से लड़ाई झगड़ा नही करता था। हमेशा अपने काम मे व्यस्त रहता था। ऐसा क्या हो गया जो ये कदम उठाया है।
पूरे गांव में गम का माहौल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें