दो बच्चों का शव घर के अंदर से बरामद, पेड़ से लटके मिले माता-पिता   

 त्रिपुरा (स्वतंत्र प्रयाग) - त्रिपुरा में चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां के पश्चिमी त्रिपुरा जिले के साधु बैरागी इलाके में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। मरने वालों में दंपति के साथ उनके बच्चे भी शामिल हैं।रिपोर्ट के मुताबिक एक टिन के मकान के अंदर से दो बच्चों का शव बरामद किया गया जिनके बारे में संदेह जताया जा रहा है कि इन्हें जहर दिया गया था।


वहीं उनके माता-पिता का शव घर के पास ही एक स्थित एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया।प्रारंभिक जांच में कहा जा रहा है कि खुदकुशी की वजह गरीबी हो सकती है। एएसपी अमिताभ पाउल के मुताबिक मृतकों में 32 वर्षीय परेश तांती, उनकी पत्नी 28 वर्षीय संध्या तांती शामिल हैं।


पहले दंपति ने अपने बच्चों रुपाली तांती( 5 वर्ष) और विशाल तांती (9 वर्ष) को जहर देकर मार दिया, बच्चों की मौत के बाद दंपित ने अपने छप्पर के बाहर लगे एक पेड़ से लटककर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक अभी तक खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि इस सामूहिक खुदकुशी के पीछे गरीबी जिम्मेदार है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत परिवार की आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इस वजह से परिवार ने खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के विस्तृत जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि आत्महत्या की वजह क्या थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा