दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण : अगले दो दिन स्कूल बंद करने का आदेश  

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) : देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसी के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में 14 और 15 नवंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। आदेश के तहत सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। 


इन्वॉयरमेंटल पॉल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी (ईपीसीए) ने कोल आधारित उद्योग, हॉट मिक्स प्लांट समेत प्रदूषण फैलाने वाले संयत्रों को बंद करने को कहा है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोग पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने और मौसम के खराब हालात के कारण साफ हवा को तरस गए ।


इसके चलते प्रदूषण स्तर पिछले 15 दिनों में तीसरी बार ''आपात' स्थिति में पहुंच गया। स्कूलों के खुले होने के कारण बड़ी संख्या में बच्चे खतरनाक प्रदूषण की चपेट में आ रहे हैं।


 बुधवार की शाम तीन बजकर 30 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 454 था। 486 एक्यूआई के साथ रोहिणी दिल्ली का सर्वाधिक प्रदूषित इलाका रहा । इसके बाद नेहरू नगर 484 और गुरूग्राम 483 का नंबर रहा। गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 0-50 के बीच 'अच्छा', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराबÓ, 301-400 के बीच 'अत्यंत खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और 500 के पार 'बेहद गंभीर एवं आपातÓ माना जाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा