दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, आईईडी के साथ तीन संदिग्धों को दबोचा

 नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोमवार को आईईडी के साथ तीन संदिग्धों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों गिरफ्तार संदिग्ध आईएस से जुड़े बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार संदिग्धों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है। 



 डीसीपी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के साथ तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। ये तीनों संदिग्ध बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे। पकड़े गए संदिग्ध दिल्ली, असम सहित कई राज्यों में हमले की तैयारी कर रहे थे।


प्रमोद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्ध आईएसआईएस से प्रेरित मॉड्यूल से थे और गोलपारा (असम) के एक स्थानीय मेले में आईईडी विस्फोट का उपयोग कर हमला करने की योजना बना रहे थे। वह इसे दिल्ली में दोहराने की योजना भी बना रहे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा