दीपक चहर की हैट्रिक से जीता भारत, बांग्लादेश को 30 रनों से रौंदा

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) नागपुर:-भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला नागपुर में खेला गया। इस मैच को भारत ने 30 रनों से अपने नाम किया।दीपक चहर ने सबसे अधिक 6 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। दीपक चहर ने अपने पहले ही ओवर में लिटन दास और सौम्य सरकार को पवेलियन भेजा। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद मोहम्मद नईम और मोहम्मद मिथुन के बीच 98 रन की अहम साझेदारी हुई।


मिथुन को 27 के स्कोर पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद अंतिम के ओवरों में शिवम दुबे ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटकर भारत को मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया।


इससे पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की बदौलत भारत ने बंग्लादेश के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत की ओर से अय्यर ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए।  सैफ़ुल इस्लाम ने शिखर धवन को भी महमुदूल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। धवन 16 गेंदों में सिर्फ 19 रन ही बना सकें।


इस बीच  केएल राहुल ने अपने टी-20 करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया।केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच 59 रनों की साझेदारी को अल-अमीन हुसैन तोड़ा। अल-अमीन हुसैन की गेंद पर राहुल 52 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉर रहे और बड़े शॉट लगाने की कोशिश में बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।


पंत को सौम्या सरकार ने 6 के स्कोर पर आउट किया।
बांग्लादेश ने पिछले सात सालों के दौरान खेले गए टी-20 सीरीजों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा