डे-नाइट टेस्ट में सट्टेबाजी करते 3 गिरफ्तार
कोलकाता (स्वतंत्र प्रयाग): भारत और बंगलादेश के बीच ईडन गार्डन मैदान पर गुलाबी गेंद से खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दौरान सट्टेबाज़ी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से पुलिस ने कई संदिग्ध दस्तावेज़ और नगदी बरामद की है।
कोलकाता पुलिस के आपराधिक जांच विभाग ने बताया कि उन्होंने प्राप्त जानकारी के बाद कोलकाता के जोरबगान क्षेत्र से शुक्रवार रात को तीन लोगों को ईडन गार्डन में चल रहे मैच में सट्टेबाजी करते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, दो कम्प्यूटर और दो लाख रूपये नगदी बरामद की है। गिरफ्तार लोगों में दो के नाम कुंदन सिंह और मुकेश माली हैं। तीनों अारोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। भारत और बंगलादेश के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार को ईडन गार्डन मैदान पर शुरू हुआ था जिसे पहली बार डे-नाइट प्रारूप में खेला जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें