चेहरे' में इमरान हाशमी संग शामिल हुए समीर सोनी

  नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): अभिनेता समीर सोनी फिलहाल आगामी फिल्म 'चेहरे' के लिए अपने सह-कलाकार इमरान हाशमी संग शूटिंग कर रहे हैं।


समीर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह इमरान संग मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बेहतरीन, प्रतिभाशाली और कुशाग्र इमरान संग काम करना सुखद।


" ये कलाकार फिलहाल शूटिंग के लिए दिल्ली-एनसीआर में हैं।रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित इस थ्रिलर में अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डीसूजा और अन्नू कपूर भी अहम किरदारों में हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी