बिना किसी घोषणा के अफगानिस्तान पहुंचे ट्रंप, फिर से शुरू हुई शांति वार्ता

मॉस्को (स्वतंत्र प्रयाग) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को अचानक अफगानिस्तान दौरे पर पहुंचे हैं। व्हाइट हाउस से मीडिया निदेशक डैन स्कैविनो ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।  स्कैविनो ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बागराम एयरफिल्ड में अमेरिकी सेना से मिले।


मीडिया निदेशक ने कहा कि ट्रंप ने थैंक्सगिविंग दिवस के दिन वहां मौजूद अमेरिकी सैनिकों को धन्यवाद दिया। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से से भी मुलाकात की है।सुरक्षा कारणों से श्री ट्रंप के आने की पहले से सूचना नहीं दी गयी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप की यह पहली अफगानिस्तान की यात्रा है। उनसे पहले तत्कालिन राष्ट्रपति बराक ओबाका 2014 में अफगानिस्तान दौरे पर आये थे।


उन्होंने कहा कि तालिबान समझौता करना चाहता है और हम उनसे मिलने वाले हैं। जब हम संघर्ष विराम चाहते थे, वे संघर्ष विराम नहीं चाहते थे और अब वे संघर्ष विराम चाहते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे यह सफल हो पाएगा।


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ जल्दबाजी में आयोजित द्विपक्षीय बैठक के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम तब तक वहां रहेंगे जब तक की कोई समझौता नहीं हो जाता या हमारी पूरी तरह जीत नहीं हो जाती और वे समझौता करने को उत्सुक हैं।


ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाकर 8,600 करना चाहते हैं। अभी वहां 14000 अमेरिकी सैनिक हैं, हालांकि सैन्य अधिकारियों ने इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी