भीषण सड़क हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर , 4 लोगों की मौत; 12 घायल

कन्नौज (स्वतंत्र प्रयाग) - उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा पेश आया। हादसा में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्ठे के पास हुआ।कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत।


जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची यूपीडा और पुलिस की टीम ने घायल यात्रियों को इटावा मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कानपुर भी रेफर किया गया है।


हादसे की सूचना पर डीएम रवीन्द्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह और एएसपी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे।डीएम के मुताबिक जयपुर से बिहार जा रही बस का बुधवार रात 11 बजे के करीब तिर्वा फगुहा भट्ठे के पास टायर फट गया। चालक जब तक बस को नियंत्रित करता वह डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।


इसके बाद सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को निकाला जा सका। इसके बाद सभी घायलों को इटावा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा