भारतीय दोनों नागरिक गलती से पार कर गए थे सरहद, पाक दे राजनयिक मदद: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): विदेश मंत्रालय रवीश कुमार ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन दो भारतीय नागरिकों (प्रशांत और बारी लाल) को पाकिस्तान ने घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया है वे दोनों अनजाने में सरहद पार कर गए थे। इन दोनों ने साल 2016-17 में सरहद पार की थी और तब भारत की तरफ से पाक को सूचित कर दिया गया था। रवीश कुमार ने कहा कि हाल ही में पाक की तरफ से इन दोनों के बारे में घोषणा करना आश्चर्यजनक है। 



भारत ने पाकिस्तान में इन दोनों भारतीय नागरिकों को राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराने की मांग की है। भारत ने साथ ही आशा जाहिर की है कि दोनों को पाक के प्रॉपेगैंडा का शिकार नहीं होना पड़ेगा। उधर,हैदराबाद के रहने वाले प्रशांत के पिता बाबूराव ने दावा किया है कि उनका बेटा दो साल से लापता था।


उन्होंने यह भी बताया कि वह पेशे से इंजिनियर है। बाबूराव ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2017 में मधुपुर पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाबूराव हैरान हैं कि उनका बेटा किस तरह पाकिस्तान पहुंच गया।


 प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रवीश कुमार ने कहा कि बांग्लादेश पीएम शेख हसीना कल हमारे पीएम के अनुरोध पर कोलकाता का दौरा कर रही हैं। हमें लगा कि यह सबसे उपयुक्त है कि भारत में पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच का उद्घाटन भारत के किसी अच्छे दोस्त द्वारा किया जाए, यही कारण है कि वह कोलकाता का दौरा कर रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी