भाजपा विधायक कालिदास कोलबंकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर 

मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग) : बतौर सीएम देवेंद्र फड़णवीस अपनी दूसरी पारी सिर्फ तीन दिन ही खेल पाए और आज उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे से पहले अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से त्यागपत्र दिया। 
शाम को भारतीय जनता पार्टी के विधायक कालिदास कोलंबकर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बना दिया। 


उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कालिदास आठ बार के विधायक हैं। प्रोटेम स्पीकर की रेस में दूसरा नाम बबनराव पाचपुते का था जोकि सात बार के विधायक हैं।


कल सुबह विधानसभा में सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। आज उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुये बुधवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने के निर्देश देने के बाद तेजी से बदले घटनाक्रम में पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद फडनवीस ने अपने इस्तीफे की घोषणा की। देवेंद्र फड़णवीस के इस्तीफे से विपक्षी खेमे में खुशी है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी