भाजपा समर्थक राकांपा एमएलए दिल्ली पहुंचे, शिवसेना भेजेगी जयपुर-शरद पवार ने की महत्वपूर्ण बैठक
नई दिल्ली/मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद राजनीतिक उठापटक चरम पर है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 9 विधायक शनिवार को चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंचे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजीत पवार के पास अपनी पार्टी के 10 से 11 विधायकों का समर्थन है। इन्हीं में से 9 विधायक शनिवार शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं।
दिल्ली आने वाले विधायकों में दौलत दारोदा, नरहरि जिरवार, सुनील भुसारा, दिलीप बंकर, अनिल पाटिल, नितिन पवार, सुनील शेलके, बाबासाहेब पाटिल और संजय बंसन शामिल हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि उन्हें कहां रखा जाएगा। उधर, शरद पवार की तरफ से मुंबई में बुलाई गई एनसीपी की बैठक में विधायकों की उपस्थिति पर रोचकता का कारण बनी।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में पार्टी के कुल 54 में से 42 विधायक पहुंचे हैं, लेकिन बैठक में पहुंचे रजिस्टर पर 30 विधायकों के ही हस्ताक्षर हैं। सूत्रों की मानें तो अजित पवार के साथ होने वाले विधायकों के नामों में शामिल धनंजय मुंडे व एक महिला विधायक भी बैठक में पहुंचीं।
गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई। राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ ही उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले भाजपा समर्थित इन विधायकों को गुजरात ले जाने का निर्णय किया गया था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शायद बाद में उन्हें वहां लेकर जाया जाए
इससे पहले, कांग्रेस ने महाराष्ट्र के अपने विधायकों को भोपाल ले जाने का निर्णय लिया, जिसके बाद राकांपा के 'बागी' विधायकों को दिल्ली लाया गया।
खबरों के अनुसार, शिवसेना के विधायकों को भी मुंबई से जयपुर भेजा जा सकता है। 288 सीटों वाली विधानसभा में 145 जादुई आंकड़ा है। भाजपा के पास 105 विधायक खुद के हैं, उसने 20 निर्दलीय विधायकों और छोटे दलों का समर्थन मिलने का दावा किया है। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है। भाजपा के पास 105 व एनसीपी के 54 विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें