भाजपा ने के सी राममूर्ति को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया 

बेंगलुरु (स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 12 दिसंबर को राज्यसभा की सदस्यता के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते कर्नाटक से के. सी. राममूर्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह सीट उनके ही इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई थी।राममूर्ति कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे और उनका कार्यकाल 2022 तक था।


पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे राममूर्ति ने 16 अक्टूबर को राज्यसभा के सभापति एवं उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।इस चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि दो दिसंबर हैं जबकि नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है और 12 दिसंबर को चुनाव कराया जायेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा