भाजपा और शिव सेना को ही सरकार बनानी चाहिए :-शरद पवार  

राष्ट्रीय खबर


मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को फिर कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिव सेना को बहुमत दिया है इसलिए उन्हें सरकार बनाना चाहिए।
पवार ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसी अटकलें लगायी जा रहीं थी कि राकांपा-कांग्रेस-शिव सेना मिल कर सरकार बनायेगी, लेकिन ऐसी कोई बात है नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिव सेना का पिछले 25 वर्षों से गठबंधन है और उन्हें पूरा विश्वास है वे जल्द ही सरकार बनायेंगे। जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है और वह विपक्षी दल की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।



गौरतलब है कि भाजपा और शिव सेना के बीच सरकार बनाने के लिए खींचतान आज 13वें दिन भी जारी रही। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव हुआ था और मतगणना 24 अक्टूबर को हुई। सबसे अधिक 105 सीट भाजपा को, शिव सेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा