बीजेपी के साथ गठबंधन पर अड़े अजित पवार, ट्विटर पर लिखा डिप्टी सीएम, किया 

मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार बीजेपी के साथ गठबंधन पर अड़ चुके है। उन्होंने अपना ट्विटर स्टेटस बदलकर उपमुख्यमंत्री कर लिया है। पहले वह अपने ट्विटर स्टेटस पर एनसीपी नेता लिखे हुए थे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश के जवाब में उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए राज्य में स्थायी सरकार बनाने का वादा भी किया है।


अजित पवार ने 22 नवंबर के बाद अपना ट्विटर अकाउंट आज एक घंटा पहले अपडेट किया। उन्होंने अपना ट्विटर स्टेटस भी बदल लिया है। उन्होंने प्राप्त बधाई संदेशों का भी एक-एक कर जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी के बधाई संदेश को स्वीकार करते हुए उन्होंने जवाब में लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद। हम महाराष्ट्र में स्थायी सरकार देना सुनिश्चित करेंगे जो राज्य के लोगों के कल्याण के पूरी लगन से कार्य करेगी।  


पीएम मोदी के अलावा उन्‍होंने 20 और नेताओं को भी धन्‍यवाद बोला है। इन नेताओं में अमित शाह, नितिन गडकरी, अमृता फडणवीस, रवि किशन, बीएल संतोष, धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, रामदास आठवले, मनसुख मांडविया, विजय रुपाणी, गिरीश बापत, सुरेश प्रभु, गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्तार अब्बास नकवी, सदानंद गौड़ा, जगत प्रकाश नड्डा, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी और निर्मला सीतारमण शामिल हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी