बंधकों की रिहाई के लिए ट्रंप ने की गनी की प्रशंसा 

वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान द्वारा बंधक बनाये गये दोनों पश्चिमी बंधकों की रिहाई में मदद के लिये अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की प्रशंसा की है। व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जुड डीरे ने गुरुवार को कहा,“राष्ट्रपति ट्रंप ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति असरफ गनी से टेलीफोन पर बातचीत की और केविन किंग और टिमोथी की रिहाई में मदद के लिये प्रसन्नता व्यक्त की है।”


इस बीच ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से टेलीफोन पर द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मसलों पर बातचीत की। इस दौरान खान ने पश्चिम देशों के दोनों बंधक की सुरक्षित रिहाई पर खुशी व्यक्त की। अमेरिका के केविन किंग और ऑस्ट्रेलियाई मूल के टिमोथी को मंगलवार को आतंकवादी संगठन तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क के तीन शीर्ष कमांडरों को छोड़ने के बदले रिहा कर दिया गया।
 
इन दोनों अमेरिकी विश्वविद्यालय व्याख्याताओं का वर्ष 2016 में तालिबान ने अपहरण कर लिया गया था।इस बातचीत के दौरान सर्वश्री ट्रंप और गनी ने अफगानिस्तान में शांति के प्रयासों पर भी चर्चा की और इस बात पर जोर दिया गया कि देश में हिंसा में कमी अफगान वार्ता पर प्रगति करने के लिए महत्वपूर्ण है।


दोनों नेताओं ने अमेरिका और अफगानिस्तान में आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए अपने पारस्परिक मिशन की भी पुष्टि की। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने मंगलवार को उम्मीद जताई थी कि पिछले कुछ दिनों में काबुल में हिंसा में कमी और बंधकों की रिहाई अफगान शांति वार्ता में सफलता का कारण हो सकती हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा