बांके बिहारी की शरण में चार घंटे रहेंगे राष्ट्रपति,  कैंसर यूनिट का भी करेंगे शुभारंभ 

मथुरा (स्वतंत्र प्रयाग): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वृंदावन आगमन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। 28 नवंबर को वे वृंदावन में चार घंटे तक रहेंगे इस दौरान मंदिर बांकेबिहारी में दर्शन के साथ आरके मिशन और अक्षय पात्र में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।


इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे।हालांकि अभी राज्यपाल और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है प्रशासनिक स्तर पर की जा रही तैयारियों के मुताबिक राष्ट्रपति सुबह 10 बजे वृंदावन में अक्षय पात्र स्थित हेलीपैड पर सेना के हेलीकॉप्टर से उतरेंगे।


यहां उनके आगमन को देखते हुए 5 हेलीपैड बनाए गए हैं। उनका काफिला सबसे पहले रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम पहुंचेगा। यहां वह शारदा ब्लॉक स्थित नव स्थापित कैंसर यूनिट का शुभारंभ करेंगे। करीब 10.55 बजे तक यहां आयोजित कार्यक्रम में रहने के बाद वे ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने जाएंगे।


यहां करीब 15 मिनट तक पूजा-अर्चना के बाद पासीघाट स्थित निकुंज वन में रामकथा प्रवक्ता संत विजय कौशल महाराज से मुलाकात करेंगे।


दोपहर 12 बजे अक्षय पात्र पहुंचेंगे। यहां मिड-डे-मील का भोजन तैयार करने वाली रसोई का अवलोकन करेंगे।परिषदीय विद्यालयों के 20 बच्चों को भोजन कराएं और खुद भी भोजन करेंगे। दोपहर दो बजे यहां से रवाना हो जाएंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा