बांग्लादेशी ढेलीवुड एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की हीरोइनों को खूबसूरती में दे रही हैं मात 

ढाका (स्वतंत्र प्रयाग) बंगलादेश:-आपने शायद ढेलीवुड का नाम नहीं सुना होगा। जी हां सही सुना आपने ढेलीवुड। ढेलीवुड मतलब बांग्लादेशी फिल्म। आज हम आपको ढेलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जानकर आप बॉलीवुड की हीरोइन भूल जाएंगे। आपको बता दें कि बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेस खूब प्रतिभा और खूबसूरती से भरे हुए है।


1.पोरी मोनी 


पोरी मोनी एक बांग्लादेशी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपना कैरियर मॉडलिंग में शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म नजरूल इस्लाम खान द्वारा निर्देशित अभिनेता सिमन सदिकि के साथ पारो मोनी भलोबाशा शिमिाहीन के माध्यम से 13 फरवरी 2015 को रिलीज हुई फिल्म में अभिनय की शुरुआत की यह फिल्म राना प्लाजा को सेंसर बोर्ड ने स्थगित कर दिया था।


2.आचोल 


आचोल बांग्लादेशी एक्ट्रेस में से एक खूबसूरत अभिनेत्री हैं उन्होंने भूल नमक फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत की थी उन्हें कुछ ही सालों में कामयाबी हासिल कर ली । उसके बाद यह सिलसिला थम सा गया।


3.माहिया माही 


महिया माही बांग्लादेशी एक्ट्रेस है महिया ने 2012 में आपनी फिल्म भालबाशर रोंग से अपनी फिल्म इंड्रस्टी की शुरुआत की जिसमे उन्होंने बहुत ही कमायबी हासिल की और उनकी फिल्म को सफलता मिली। उन्होंने अपनी कैरियर की शुरुआत बांग्लादेशी फिल्मों के साथ ही की और उन्हें मीडिया में सबसे लोकप्रिय और आकर्षण अभिनेत्री के रूप में उभारा गया।


4.बिद्या सिन्हा सहा मीम


बिद्या सिन्हा सहा मीम बांग्लादेशी मॉडल है जो लक्स चैनल 1 की सुपरस्टार 2017 की मॉडल रह चुकी हैं उसके बाद से ही उनको फिल्मों के काफी ऑफर आने लग गए। वह आछे जोल नाम फिल्म के साथ वह फिल्म इंडस्ट्री में आई।


5.अमृता खान 


अमृता खान बांग्लादेशी सुंदर अभिनेत्री और मॉडल है उन्होंने अपनी पहली फिल्म गेम के साथ शेविज इंडस्ट्री में अपनी विश्वसनीयता को दिखाया। वह बहुत ही कम समय में दर्शको के बीच फेमस हो गई। पहले वह फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वह टीवी में विज्ञापनों में नजर आती थी अमृता की कड़ी मेहनत ने फिल्म इंडस्ट्री में आपना नाम बनाया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा