बांग्लादेश में कैफे आतंकी हमले में सात आतंकियों को सजा-ए-मौत
ढाका (स्वतंत्र प्रयाग): बंगलादेश की एक अदालत ने साल 2016 में राजधानी ढाका के राजनयिक इलाके गुलशन में स्थित होली आर्टिजन बेकरी कैफे में हुए आतंकवादी हमले के मामले में सात आतंकियों को बुधवार को मौत की सजा सुनाई।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ढाका आतंकवाद विरोधी विशेष ट्रिब्यूनल के जज मोहम्मद मुजिबुर रहमान ने सभी दोषियों पर 50-50 हजार टका (बांग्लादेशी करंसी) का जुर्माना भी लगाया है। जज ने हालांकि एक आरोपी बोरो मिजान को बरी कर दिया।
साल 2016 में एक जुलाई को राजनयिक निवास के बीच में स्थित इस कैफे में हुए आतंकवादी हमले ने ना केवल इस देश को बल्कि भारत समेत कई अन्य राष्ट्रों को भी स्तब्ध कर दिया था।
इस हादसे में 22 लोग मारे गये थे जिनमें इटली के नौ, जापान के सात, एक भारतीय, बगंलादेश में जन्म लेने वाला एक अमेरिकी तथा बंगलादेश के दो नागरिकों के अलावा दो पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें