अवैध खनन की जांच करने सीबीआई हमीरपुर में 

हमीरपुर (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अवैध मौरंग खनन की जांच के लिये सोमवार को यहां पहुंचे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने पड़ताल शुरू कर दी।अधिकृत सूत्रों ने बताया कि सीबीआई का इस सिलसिले में यह सातवां दौरा है।


तीन सदस्यीय टीम के मंगलवार को अवैध खनन के क्षेत्र में जाने की संभावना है।इस बारे में अपर जिलाधिकारी वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध खनन संवंधी 60 मौरंग खंडो की जाँच चल रही है।


चार माह पहले टीम ने यहाँ आकर करीब 15 पट्टा धारको से पूछताछ की थी। दिल्ली से आई जाँच टीम में विभाग के एडिशनल एसपी एपी शर्मा के साथ दो अधिकारी और है। टीम ने पुराने अभिलेख फिलहाल तलब किये है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा