अश्वनी हुए 250 क्लब में शामिल
इंदौर. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के शानदार ऑफ स्पिनर आर.अश्विन ने एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। अश्विन ने जैसे ही पहले टेस्ट मैच में अपना पहला विकेट लिया वो भारतीय सरजमीं पर 250 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।
अश्विन से पहले यह कमाल महान स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ही कर पाए हैं। घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले सबसे आगे हैं, उन्होंने भारतीय सरजमीं 350 विकेट चटकाए हैं। वहीं हरभजन सिंह के नाम 265 विकेट हैं।
अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पारी के 38वें ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक़ को अपना 250वां शिकार बनाया। इस तरह हक़ के रूप में बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। वो अपनी पारी के दौरान 37 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए।
जिसके बाद वो इस क्लब में शामिल होने वाले तीसरे गेंदबाज बन पाए। इतना ही नहीं महज 42वें मैच में ही घरेलू सरजमीं पर ऐसा कारनामा करने के मामले में उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। मुरलीधरन ने भी 42वें टेस्ट मैच में अपनी धरती पर सबसे तेजी से 250 विकेट पूरे किए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें