अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर, भयभीत होने की जरुरत नहीं :-निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। सीतारमण ने सदन में 'देश की आर्थिक स्थिति' पर अल्पकालिक चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हाल की तिमाहियों में आर्थिक विकास दर में आई गिरावट के तकनीकी कारण है और अर्थव्यवस्था की आधार बहुत मजबूत हैं।
वित्त मंत्री के जवाब से असंतुष्ठ कांग्रेस, तूणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वाम दलों ने सदन से बहिगर्मन किया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अपनी तुलना पिछली सरकारों से कर रही है और वास्तविक सवालों का जवाब नहीं दे रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए देशहित और आम जनता के हित में 32 बिंदुओं पर फैसले किये हैं ।
जिनका प्रभाव जमीन पर दिखायी दे रहा है। उन्हाेंने कहा कि विपक्ष को सरकार के निर्णयों पर सवाल उठाने और आरोप लगाने की बजाय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग करना चाहिए।
सीतारमण ने कहा कि आर्थिक विकास दर धीमी है लेकिन यह मंदी नहीं हैं। इसके तकनीकी कारण है और सरकार इन कमियों को दूर करने के लिए कदम उठा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें