अफगानिस्तान में आठ तालिबान आतंकवादी ढेर

काबुल (स्वतंत्र प्रयाग):अफगानिस्तान के कुंदज में पिछले चार दिनों में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में कम से कम आठ तालिबानी मारे गये। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।स्थानीय मीडिया ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि अफगानी सुरक्षाबलों ने कुंदज शहर के बाहरी इलाके में तीनों ओर से आतंकवादियों के सफाये के लिये अभियान चलाया था।


सुरक्षाबलों ने वायु सेना समर्थन से आतंकवादियों को निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम आठ आतंकवादी मारे गये।रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को 'प्रामिर 110' नाम से अभियान चलाने की घोषणा की थी। तालिबान की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी