अनंतनाग के पंचायत घर में आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, सरपंच समेत 2 की मौत

अनंतनाग (स्वतंत्र प्रयाग) : अनंतनाग में आतंकवादियों ने पंचायत घर पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में कई नागरिक घायल हो गए और इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक सरपंच भी शामिल है। इससे पहले श्रीनगर में स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी के पास धमाका हुआ। इस धमाके में चार लोग घायल हो गए।


 बताया जा रहा है कि ये एक ग्रेनेड ब्लास्ट था जो यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर किया गया। पुलिस के मुताबिक ग्रेनेड यूनिवर्सिटी के सर सैयद गेट के पास फेंका गया। पुलिस और आम नागरिकों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।


सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। 
इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित तचवारा गांव में देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकवादियों की पहचान इरफान अहमद और इरफान शेख के तौर पर की गई जो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे। सुरक्षाबलों को काफी समय से दोनों की तलाश थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी