अमित नीखरा कुठौंद को फिर से मिली भाजपा मंडल अध्यक्ष की कमान
कुठौंद (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन भाजपा के प्रदेश नेतृत्व तथा सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुये कुठौंद मंडल अध्यक्ष के पद पर एक बार फिर से अमित नीखरा को अध्यक्ष घोषित कर दिया है।निबर्तमान कार्यकाल के दौरान अध्यक्ष पद पर रहते हुए अमित नीखरा ने कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह किया है।
फलस्वरूप स्थानीय जूनियर तथा सीनियर कार्यकर्ताओं के बीच मंडल अध्यक्ष अमित नीखरा काफी लोकप्रिय हो गए थे। भाजपा के हर कार्यक्रमो की सूचना छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को देते रहे हैं। इसलिए अमित नीखरा गुटबाजी से दूर रह कर सभी को साथ लेकर चलते रहे हैं।
हमेशा आलोचनाओ से दूर रह कर अमित नीखरा ने संगठन को मजबूत करने तथा पार्टी के जनाधार को बढाने में सक्रिय भूमिका निभाई है।इसलिए अमित नीखरा हमेशा शीर्ष नेतृत्व की आंखों का तारा बन कर उभरे हैं।
अध्यक्ष पद पर नीखरा जी की पुनः ताजपोशी होने पर कार्यकर्ताओं मे खुशी तथा उत्साह कायम हो गया है।
अभिनब dixit ,राजू तिवारी, अमित तिवारी, अमित गुप्ता,अनिल पाल,रामदास गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, कुलदीप मिश्रा आशीष चतुर्वेदी,मनमोहन सेंगर,जीतू सेंगर,पिंटू जखा, पबन शर्मा, संजय दुबे,छोटे महाराज बकील साहब,राजू ब्लाक प्रमुख,रामवीर गुर्जर आदि कार्यकर्ताओं ने अमित नीखरा को बधाइयां देते हुए आशा व्यक्त की है कि आगामी दिनों अमित के नेतृत्व में कुठौंद मे संगठन मजबूत होगा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा सरकारो के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के पूरी शिद्दत से योगदान देने मे सक्रिय भूमिका निभायेगें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें