अक्षय कुमार कुमार की फ़िल्म गुड न्यूज का पोस्टर हुआ रिलीज
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) पिछले काफी समय से अक्षय कुमार और करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' काफी चर्चा में है। इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। चिल्ड्रंस डे पर रिलीज हुए इस पोस्टर में अक्षय कुमार 2 प्रेगनेंट लेडीज के बीच फंसे हुए दिख रहे हैं।
इसमें एक बेबी बंप करीना का जबकि दूसरा कियारा आडवाणी का है। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, आपके लिए इस क्रिसमस पर आने वाली गुड न्यूज में फंसा हुआ। जुड़े रहें, साल का सबसे बड़ा गड़बड़झाला आने वाला है।
मेकर्स ने पोस्टर के साथ ही यह घोषणा कर दी है कि यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। अक्षय के साथ ही कियारा आडवाणी ने भी इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके अलावा फिल्म के प्रड्यूसर करण जौहर ने भी इसे शेयर किया है।
फिल्म में अक्षय, करीना और कियारा के अलावा दिलजीत दोसांझ भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म दो कपल्स की कहानी है जो आईवीएफ के जरिए बच्चा पैदा करना चाहते हैं. फिल्म को करण जौहर के अलावा अक्षय कुमार के केप ऑफ गुड फिल्म्स और जी स्टूडियों ने प्रड्यूस किया है। राज मेहता ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें