अजित के बयान पर चाचा शरद पवार की दो टूक, बीजेपी के साथ किसी भी हाल में गठबंधन नहीं  

मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजित पवार के बयान के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी एनसीपी का भाजपा के साथ गठबंधन करने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है। शरद पवार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह बयान भतीजे अजित पवार की ओर से किए गए ट्वीट के बाद जारी किया।


NCP में ट्विटर वार


इससे पहले अजित पवार ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रमुख भाजपा नेताओं की ओर से आए बधाई संदेश का जवाब दिया। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।


हम महाराष्ट्र में एक स्थाई सरकार देंगे, जो राज्य के लोगों के हित में काम करेगी।'अजित पवार ने एक और ट्वीट ​करते हुए लिखा, 'मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में रहूंगा, पवार साहब ही हमारे नेता हैं। बीजेपी-एनसीपी का हमारा गठबंधन अगले 5 वर्षों तक महाराष्ट्र को एक स्थाई सरकार देगा, जो ईमानदारी से राज्य और इसके लोगों की भलाई के लिए काम करेगी।'


भतीजे अजित पवार के इस ट्वीट के बाद शरद पवार ने ट्वीट किया, 'भाजपा के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता। एनसीपी ने एकमत से शिवसेना-कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है। अजित पवार का बयान झूठा है और वह लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। वह लोगों को गलत संदेश देना चाहते हैं।'


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा