11 साल से नोएडा में छिपा था 50 हजार का इनामी, फिरौती नहीं मिलने  पर मासूम का किया था कत्ल

नोएडा (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ  प्रदेश की नोएडा पुलिस की कस्टडी से 2008 में फरार हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश बुधवार को एसटीएफ के साथ हुए एनकाउंटर  के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश मेहरगनी गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह बदमाश 2008 से फरार चल रहा था।


उसने इलाहाबाद के कर्नलगंज थाने में सिपाही को गोली मारकर हथियार लूट लिया था।दरअसल 2005 में पांच साल के बच्चे को किडनैप कर फिरौती की मांग की थी। फिरौती नहीं मिलने पर उसने बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उस दौरान वह 2008 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।



इसके बाद से ही वह अपना हिंदू नाम रखकर नोएडा में रह रहा था। एसएसपी एसटीएफ राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि बुधवार रात को थाना सेक्टर 24 पुलिस और एसटीएफ की सयुक्त कार्यवाही ने शहीद चमन पेट्रोल पम्प के पास सेक्टर 54 के जंगल मे पुलिस मुठभेड में शातिर बदमाश मेहरगनी पुत्र पीरबख्श निवासी गांव राठ जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया।


मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में फरार आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध पिस्टल, 1 मोटर साइकिल व एक बैग बरामद किया गया है।


2005 में भी हुआ था फरार: बता दें कि गिरफ्तार बदमाश 2005 में भी इलाहाबाद के मुट्ठीगंज पुलिस थाने से फरार हो गया था। इस दौरान उसने पुलिस पर हमला भी किया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी