युवक की मौत पर ग्रामीणों ने किया बलवा ,सी ओ एस ओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल

 प्रयागराज ब्यूरो


प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव 
 के रमेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू पुत्र अमरनाथ सिंह 29साल की दो दिन पहले कोरांव निवासी कुछ दबंगों ने पिटाई की थी। इससे वह गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया था। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अस्‍पताल में युवक की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई।
जिससे आक्रोशित लोगों ने रास्‍ताजाम किया था तो सीओ मेजा और मांडा के एसओ समझाने पहुंचे थे। उनसे ग्रामीण उलझ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया ।
  इस घटनाक्रम से सीओ समेत कई पुलिसकर्मी जख्‍मी हो गए हैं। शेष पुलिसकर्मियों ने भागकर गांव के घरों में घुस कर अपनी जान बचाई। बाद में भारी संख्‍या में पहुंची फोर्स की मदत से उन्‍हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिए सीओ, एसओ व पुलिसकर्मी पहुंचे थे। घायल पुलिस वालों में सीओ मेजा सहीराम, एसओ मांडा प्रिंस दीक्षित व कुछ पुलिस कर्मी जख्‍मी है साथ ही साथ  वहीं एक महिला पुलिस कर्मी भी घायल हैं।  लेकिन लोग आक्रोश है। बाद में एसएसपी भी मौके पर पहुंचे।मामला शांत होने के बाद एसपी यमुनापार मृत रमेश के पिता अमरनाथ व परिजनों और क्षेत्र के मानिंद लोगों के साथ वार्ता की। इस दौरान उन्‍हें समझाने का प्रयास किया। साथ ही कानूनी कार्रवाई का आश्‍वासन भी दिया। इससे पूर्व जब आक्रोशित लोगों ने रास्‍ताजाम किया था तो सीओ मेजा और मांडा के एसओ समझाने पहुंचे थे। उनसे ग्रामीण उलझ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस टीम पर पथराव शुरू हो गया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में